India

Nov 17 2023, 14:02

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का बड़ा बयान, बोले-ना कोई युद्ध भड़काया, ना एक इंच भी विदेशी जमीन पर कब्जा किया

#xi_jinping_says_china_has_not_occupied_a_single_inch_of_foreign_land

चीन जिसकी नजर हर वक्त अपने पड़ोसियों की जमीन पर होती है, उसने बड़ा दावा किया है। शी जिनपिंग जो इस वक्त अमेका के दौरे पर है, ने बड़ा सफेद झूठ बोला है। जिनपिंग ने दावा किया है कि चीन ने किसी भी देश की एक इंच जमीन पर कभी भी कब्जा नहीं किया और न ही कभी कोई युद्ध शुरू किया।बता दें, शी जिनपिंग फिलहाल एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन में शामिल होने अमेरिका की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की। गुरुवार को रात्रि भोज के दौरान शी जिनपिंग ने यह बयान दिया।

शी जिनपिंग ने दावा किया किया कि पीपुल्स रिपब्लिक की स्थापना के बाद से 70 वर्षों या उससे अधिक समय में चीन ने कोई संघर्ष या युद्ध नहीं भड़काया है और न ही किसी भी विदेशी जमीन पर कब्जा किया है। 

वहीं, बैठक के दौरान बाइडेन ने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित चीन के मानवाधिकारों के उल्लंघन पर चिंता जताई। व्हाइट हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडेन ने मानवाधिकारों की सार्वभौमिकता और सभी देशों की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की जिम्मेदारी को रेखांकित किया। उन्होंने शिनजियांग, तिब्बत और हांगकांग सहित पीआरसी मानवाधिकारों के हनन के बारे में चिंता जताई।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने करीब एक साल बाद बुधवार को मुलाकात की। एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की यह मुलाकात सैन फ्रांसिस्को के फिलोली एस्टेट में हुई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई जबकि, अमेरिका और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। विश्व में आर्थिक मंदी छाई हुई है, पश्चिम एशिया और यूरोप में युद्ध छिड़े हैं और ताइवान को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।

India

Nov 17 2023, 14:02

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में तीन आतंकी ढेर, सेना को जॉइंट ऑपरेशन में मिली बड़ी कामयाबी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन भी जारी है। इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। 

कुलगाम के सामनू इलाके में गुरुवार (16 नवंबर) को मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार, कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके के सामनू पॉकेट में गुरुवार दोपहर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। 

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी का संकेत मिलने पर सुरक्षा बलों ने नेहामा गांव में तलाशी अभियान शुरू किया।वहीं, सेना को आता हुआ देखकर आतंकियों के बीच खलबली मच गई। उन्होंने तुरंत सुरक्षा बलों की ओर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। सेना ने भी तुरंत मोर्चा संभाला और मुठभेड़ की शुरुआत हो गई।

आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए इलाके में घेराबंदी तेज कर दी गई है। माना जा रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय और एक विदेशी आतंकी को घेर लिया गया है।हालांकि, अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है  

कुलगाम के इस इलाके में गुरुवार रात तो शांति रही, मगर शुक्रवार सुबह से ही गोलियां चलने की आवाज आ रही है। सेना ने इस पूरे इलाके को घेर लिया और लोगों को यहां से दूर रहने को कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों की तलाश में सेना के जवानों ने जंगल वाले क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू की। सर्च टीम ने आतंकियों को पकड़ने के लिए चारो तरफ से इलाके को घेर लिया।जॉइंट ऑपरेशन में सेना के 34 राष्ट्रीय राइफल, 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज, पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल है।

India

Nov 17 2023, 14:00

अब समय अा गया है की ...पढ़िए, इजरायल हमास के बीच जारी जंग के बीच पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट (VOGSS) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत इजरायली बलों और हमास आतंकवादियों के बीच चल रहे संघर्ष में नागरिकों की मौत की कड़ी निंदा करता है। पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिमी एशिया की स्थिति से नई चुनौतियां उभर रही हैं।

उन्होंने कहा कि, 'हम सभी देख रहे हैं कि पश्चिम एशिया क्षेत्र की घटनाओं से नई चुनौतियाँ उभर रही हैं। भारत ने 7 अक्टूबर को इज़राइल में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है। हमने संयम भी बरता है। हमने बातचीत और कूटनीति पर जोर दिया है।' पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन में कहा है कि, हम इजराइल और हमास के बीच संघर्ष में नागरिकों की मौत की भी कड़ी निंदा करते हैं। उन्होंने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करने के बाद यह भी कहा कि भारत ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजी है। बता दें कि, इजराइल लगातार आम नागरिकों से कुछ समय के लिए गाज़ा छोड़ने के लिए कह रहा है, ताकि वो हमास के आतंकियों को मारकर अपने नागरिकों को उनके चंगुल से छुड़ा सके, लेकिन आतंकी उन आम नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और इजराइली हमले में नागरिक भी निशाना बन रहे हैं। 

प्रधान मंत्री मोदी ने कहा कि, "अब समय आ गया है, जब ग्लोबल साउथ के देशों को व्यापक वैश्विक भलाई के लिए एकजुट होना चाहिए।" इस अवसर पर,पीएम मोदी ने पांच C के ढांचे के तहत सहयोग का आह्वान किया - "परामर्श, संचार, सहयोग, रचनात्मकता, क्षमता निर्माण"।

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि भारत का मानना है कि नई तकनीक से ग्लोबल नॉर्थ और ग्लोबल साउथ के बीच अंतर नहीं बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि, "आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के समय में, यह महत्वपूर्ण है कि प्रौद्योगिकी का उपयोग जिम्मेदारी से किया जाए। इसे और बढ़ावा देने के लिए, अगले महीने, भारत आर्टिफिशियलआई ग्लोबल पार्टनरशिप शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहले कहा था कि शिखर सम्मेलन वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा और उद्घाटन सत्र का नेतृत्व मोदी करेंगे। बागची ने कहा कि इनमें से प्रत्येक सत्र के शुरुआती खंड को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

बता दें कि, विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि अपने G20 प्रेसीडेंसी के दौरान, भारत ने यह गारंटी देने का प्रयास किया है कि ग्लोबल साउथ के सामने आने वाले मुद्दों पर उतना ध्यान दिया जाए, जिसके वे हकदार हैं और दुनिया की सबसे जरूरी समस्याओं का जवाब विकसित करते समय उनके उद्देश्यों को ध्यान में रखा जाए। दूसरा VOGSS भारत की अध्यक्षता के दौरान विभिन्न G20 बैठकों में हासिल किए गए प्रमुख परिणामों को ग्लोबल साउथ के देशों के साथ साझा करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। वैश्विक विकास से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा, शिखर सम्मेलन अधिक समावेशी, प्रतिनिधि और प्रगतिशील विश्व व्यवस्था की आम आकांक्षा की दिशा में उत्पन्न गति को बनाए रखने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। दूसरे VOGSS को 10 सत्रों में संरचित किया जाएगा। उद्घाटन और समापन सत्र राज्य प्रमुख/सरकारी स्तर पर होंगे और इसकी मेजबानी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उद्घाटन नेताओं के सत्र का विषय "एक साथ, सभी के विकास के लिए, सभी के विश्वास के साथ" है और समापन नेताओं के सत्र का विषय "ग्लोबल साउथ: टुगेदर फॉर वन फ्यूचर" है।

India

Nov 17 2023, 13:58

वोटरों को लुभाने के लिए शराब और नोट बांटे जा रहे, मेरे पास Video..', वोटिंग के बीच शिवराज पर कमलनाथ का आरोप, सबूत होने का दावा

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि सबसे पुरानी पार्टी राज्य को भाजपा से छीन लेगी। मध्य प्रदेश में चल रहे चुनावों में अपना वोट डालने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए, कमलनाथ ने कहा कि, "मुझे सही विकल्प चुनने के लिए लोगों पर भरोसा है। मुझे जनता पर भरोसा है कि वह सच्चाई का साथ देगी।"

मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कटाक्ष करते हुए कमलनाथ ने कहा कि, "मैं शिवराज सिंह चौहान नहीं हूं और इसलिए यह दावा नहीं करूंगा कि हम इतनी सीटें जीत रहे हैं। मैं इसका फैसला लोगों पर छोड़ दूंगा।" कांग्रेस के राज्य प्रमुख ने दावा किया कि, "भाजपा के पास कुछ और घंटों के लिए पुलिस, पैसा और प्रशासन है। कल, मुझे कई फोन कॉल आए और एक वीडियो क्लिप भी मिली, जिसमें मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं।" मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। बालाघाट जिले की बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा सीटों और मंडला और डिंडोरी जिलों के कुछ बूथों को छोड़कर, जहां दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, मतदाता शाम 6 बजे तक मतदान कर सकते हैं। भाजपा उस राज्य में सत्ता बरकरार रखना चाहती है जहां उसने पिछले 20 वर्षों में से लगभग 18 वर्षों तक शासन किया है और कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार को हटाने की इच्छुक है।

लगभग 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। यह चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 

अधिकारियों ने कहा कि 5,000 से अधिक बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं और 183 मतदान केंद्र विकलांगों द्वारा संचालित हैं। लोकसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले आने वाले ये चुनाव विभिन्न कारणों से भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान रात 8 बजे शुरू हुआ और दोपहर 3 बजे तक चलेगा, जबकि बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए 18,800 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 70 सीटों पर कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं।  मध्य प्रदेश में जहां एक ही चरण में मतदान हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था।

India

Nov 17 2023, 10:20

दिल्ली में सांसों में घुल रहा “जहर”, दमघोंटू हुई हवा, एक्यूआई 400 के पार

#air_quality_in_delhi

देश की राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है।दिल्ली वाले लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।प्रदूषण को खत्म करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार बैठकें कर रही है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ एनजीटी ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। इस बीच आज भी राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर बनी रही। सुबह 6 बजे दिल्ली की औसतन एक्यूआई 427 दर्ज की गई।

शुक्रवार की सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. वहीं सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में एक्यूआई 465, आईजीआई हवाईअड्डे पर 467 और द्वारका में 490 दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को राजधानी का एवरेज एक्यूआई 419 था. बुधवार को यह 401, मंगलवार को 397 और सोमवार को 358 दर्ज किया गया था।

आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए कुछ राहत की बात यह है कि हवा की गुणवत्ता गंभीर से कम ‘बहुत खराब’ (अभी भी बहुत अस्वस्थ) श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी की वेबसाइट पर नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 दिखाया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में AQI 314 दर्ज किया गया।

मौसमी बदलाव व हवा की दिशा बदलने के चलते दिल्ली का एक्यूआई समग्र रूप से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। कमोबेश यही स्थिति रविवार तक बने रहने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक गुरुवार को हवा उत्तर-पूर्व व दक्षिण पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है।

India

Nov 17 2023, 10:13

एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर वोटिंग जारी, राहुल गांधी बोले- कांग्रेस का तूफान आ रहा है

#madhyapradeshchhattisgarhassemblyelection

मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इन दोनों ही प्रदेशों में सरकार बनाने के लिए भाजपा और कांग्रेस ने इस बार पूरा दम दिखाया है। खासतौर से भाजपा ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी सहित तमाम भाजपा नेताओं ने यहां सैकड़ों रैलियां की हैं, कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी, राहुल गांधी से लेकर अन्य वरिष्ठ नेताओं की खूब सभाएं कराई हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 70 सीटों पर 958 उम्मीदवारों की किस्मत तय होने जा रही है। जिसमें पुरुष 827, महिला 130 और एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है। यहां दूसरे चरण में एक करोड़ 63 लाख मतदाता उम्मीदवारों की जीत हार तय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों के 70-70 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के 44, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के 62 और हमार राज पार्टी के 33 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं, जिनके क्रमशः 43 और 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए है। खास बात ये है कि इनमें 700 से ज्यादा मतदान केंद्र ऐसे हैं, जिनमें सिर्फ महिला मतदानकर्मी ही तैनात रहेंगे।इससे पहले छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जा चुके हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करने के लिए आज मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश में 5 करोड़ 60 लाख से ज्यादा मतदाता 2,533 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिले के कई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। वहीं, शेष विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा। जिनमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके पूर्ववर्ती और प्रतिद्वंद्वी कमलनाथ जैसे राजनीतिक दिग्गज शामिल हैं।

राहुल गांधी बोले- एमपी, छत्तीसगढ़ में आ रहा कांग्रेस का तूफान

कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है- भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज बड़ी संख्या में मतदान करें और गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार चुनें।

पूरी गर्मजोशी से करें मतदान- पीएम मोदी

वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ''आज मध्य प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। मुझे विश्वास है कि राज्य के हर क्षेत्र के मतदाता पूरी गर्मजोशी से मतदान करेंगे और लोकतंत्र के इस महापर्व की रौनक बढ़ाएंगे। इस चुनाव में पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

India

Nov 17 2023, 10:12

दिल्ली में सांसों में घुल रहा “जहर”, दमघोंटू हुई हवा, एक्यूआई 400 के पार

#air_quality_in_delhi

देश की राजधानी नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है।दिल्ली वाले लगातार जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं।प्रदूषण को खत्म करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों को लेकर केजरीवाल सरकार लगातार बैठकें कर रही है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ एनजीटी ने भी स्वतः संज्ञान लिया है। इस बीच आज भी राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर बनी रही। सुबह 6 बजे दिल्ली की औसतन एक्यूआई 427 दर्ज की गई।

शुक्रवार की सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे एक्यूआई का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया. वहीं सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, आरके पुरम में एक्यूआई 465, आईजीआई हवाईअड्डे पर 467 और द्वारका में 490 दर्ज किया गया। इससे पहले गुरुवार को राजधानी का एवरेज एक्यूआई 419 था. बुधवार को यह 401, मंगलवार को 397 और सोमवार को 358 दर्ज किया गया था।

आंकड़ों से पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए कुछ राहत की बात यह है कि हवा की गुणवत्ता गंभीर से कम ‘बहुत खराब’ (अभी भी बहुत अस्वस्थ) श्रेणी में बनी हुई है। सीपीसीबी की वेबसाइट पर नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 दिखाया गया, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में AQI 314 दर्ज किया गया।

मौसमी बदलाव व हवा की दिशा बदलने के चलते दिल्ली का एक्यूआई समग्र रूप से गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। कमोबेश यही स्थिति रविवार तक बने रहने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंडी हवा के कारण प्रदूषित कण वातावरण में फैल नहीं पा रहे, जिस कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक गुरुवार को हवा उत्तर-पूर्व व दक्षिण पूर्वी दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। हवा की गति कम होने से प्रदूषण बढ़ रहा है।

India

Nov 16 2023, 20:44

अलग अंदाज में दिखे पीएम मोदी, बच्चों के साथ मस्ती करते आए नजर

#pm_modi_showed_magic_to_children

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एकदम अलग अंदाज में दिख रहे हैं। पीएम मोदी का ऐसा अंदाज शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिमसें वह बच्चों के साथ खेल खेलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी कभी बच्चों का सिर लड़ाते हैं तो कभी अपने माथे पर सिक्का चिपकाते दिखाई देते हैं। पीएम मोदी ने अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "मेरे युवा दोस्तों के साथ कुछ यादगार पल!

वीडियो की शुरुआत में नरेंद्र मोदी दो बच्चों के कान पकड़े दिख रहे हैं। वे दोनों का सिर एक-दूसरे से टकराते हैं। इसके बाद वह सिक्का की मदद से उन्हें जादू दिखाते हैं। पीएम सिक्का अपने माथे पर रखते हैं और चिपका लेते हैं। इसके बाद हाथ से अपने सिर के पिछले हिस्से को हल्के से ठोकते हैं, जिससे सिक्का उनके दूसरे हाथ में गिरता है। इसके बाद पीएम मोदी वही जादू बच्चों के साथ करते हैं। पीएम पहले छोटी बच्ची के माथे पर सिक्का रखते हैं और हल्का दबाते हैं मानों चिपकाने की कोशिश कर रहे हों। इसी दौरान वह सिक्के को हाथ में छिपा लेते हैं। वह बच्ची को कहते हैं कि सिर के पिछले हिस्से को हाथ से ठोको। बच्ची ऐसा करती है, लेकिन सिक्का नहीं गिरता। इसी तरह वह छोटे बच्चे के साथ भी करते हैं। बाद में वह सिक्का बच्चे को दे देते हैं।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के इस वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम में शेयर करने के बाद इसे एक घंटे में 8 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।

यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी ने बच्चों के साथ वक्त बिताया हो। इससे पहले भी वह कई मौकों पर बच्चों के साथ मस्ती करते दिखाई दे चुके हैं। इसी साल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीन साल पूरे होने के अवसर पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के उद्घाटन कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात की थी। तब पीएम मोदी ने बच्चों के साथ तस्वीर को एक्स पर साझा करते हुए लिखा था, "मासूम बच्चों के साथ आनंद के कुछ पल! इनकी ऊर्जा और उत्साह से मन उमंग से भर जाता है।

India

Nov 16 2023, 19:31

फ्रांस ने सीरियाई राष्ट्रपति के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, जानें क्या है पूरा मामला?

#syria_president_bashar_al_assad_arrest_warrant

फ्रांस ने युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है।उनके भाई माहेर असद और सेना के दो जनरल घासन अब्बास और बासम अल-हसन के खिलाफ भी इंटरनेशनल अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। फ्रांसीसी न्यायिक अधिकारियों ने बुधवार को सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद, उनके भाई और सेना के दो जनरलों के लिए दमिश्क के उपनगरों पर 2013 में रासायनिक हमले सहित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों में शामिल होने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी किए।

सीरियन सेंटर फॉर मीडिया एंड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन (SCM) के संस्थापक और महानिदेशक वकील माज़ेन दरविश ने बुधवार को एक बयान में कहा कि ये फैसला एक ऐतिहासिक न्यायिक मिसाल है। ये पीड़ितों के परिवारों और बचे लोगों के लिए एक नई जीत है। ये सीरिया में स्थायी शांति की राह पर एक कदम है। सीरियन आर्काइव के संस्थापक हादी अल खतीब ने कहा कि इन गिरफ्तारी वारंटों के साथ फ्रांस एक दृढ़ रुख अपना रहा है। दस साल पहले हुए भयानक अपराधों को बेहिसाब नहीं छोड़ा जा सकता है और न ही छोड़ा जाएगा।

माना जा रहा है कि बशर असद को गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल की मदद ली जा सकती है। इंटरपोल अगर असद, उनके भाई और सेना के दो जनरलों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी करता है तो असद को इंटरपोल के किसी भी सिग्नेटरी देश में गिरफ्तार किया जा सकता है।गौर करने वाली बात है कि सीरिया खुद 1953 से इंटरपोल में सिग्नेटरी है।

सीरियाई मीडिया सेंटर, फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन, ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशियेटिव और सीरिया आर्काइव ने मार्च 2021 में असद समेत सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप था कि अगस्त 2013 में डौमा और पूर्वी घोउटा पर हुए हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए। सीरियाई सरकार पर दमिश्क के उपनगर घोउटा में जहरीली गैस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। उस वक्त घोउटा विद्रोहियों का गढ़ माना जाता था। सीरियाई सरकार विद्रोहियों से घोउटा को खाली कराने के लिए जोरदार कोशिश कर रहा था। उन्होंने घोउटा में जहरीली गैस का इस्तेमाल किया था। वकीलों के बयान में कहा गया कि अगस्त 2013 के हमलों में जीवित बचे लोगों की गवाही के आधार पर एक आपराधिक शिकायत के जवाब में जांच शुरू की गई थी।

India

Nov 16 2023, 19:07

कोरोना में लोग मर रहे थे और मोदी कह रहे थे बर्तन बजाओ..', राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बरसे राहुल गांधी

'

 कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गुरुवार को कोविड-10 महामारी के दौरान प्रतिक्रिया को लेकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के चुरू में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब लोग बीमारी से मर रहे थे, तो पीएम ने लोगों से बर्तन बजाने के लिए कहा।

राहुल गांधी बोले कि, "नरेंद्र मोदी ने कहा था - अगर काला धन नहीं मिटा, तो मुझे फांसी दे दो... कोरोना के दौरान, नरेंद्र मोदी ने कहा था - अपने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाओ, बर्तन बजाओ। देश भर में लोग मर रहे थे, कोई ऑक्सीजन या दवा नहीं थी। नरेंद्र मोदी आए और कहा कि कोरोना ​​यहां है, लोग मर रहे हैं, अब अपने बर्तन बजाओ।" राहुल बोले कि, "दूसरी ओर, यहां भीलवाड़ा मॉडल था। यहां बर्तन बज रहे थे और राजस्थान में घरों में खाने के पैकेट बांटे जा रहे थे; दवाएं बांटी जा रही थीं और मरीजों को बचाया जा रहा था। क्यों? क्योंकि हम गरीबों, किसानों और गरीबों की सरकार चलाते हैं।" 

उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस पार्टी का काम गरीबों की जेब में पैसा ट्रांसफर करना है। वे अडानी की जेब में पैसा ट्रांसफर करते हैं।" कांग्रेस नेता ने जीएसटी लागू करने और नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, "यहां हम गरीबों की सरकार चलाते हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं। नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया। भारत में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ा। उन्होंने नोटबंदी की और सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया।"

राहुल गांधी बोले कि जहां भी आप देखें, अडानी कोई न कोई व्यवसाय कर रहा है - हवाई अड्डे, बंदरगाह, सीमेंट संयंत्र, सड़कें सब उसके हैं। इसलिए, वह अमीरों के लिए काम करता है। वह अडानी की मदद करता है, अडानी पैसा कमाता है और उस पैसे का उपयोग विदेशों में किया जाता है। विदेशी कंपनियां खरीदे जाते हैं।'' 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए एकल चरण का चुनाव 25 नवंबर को होगा और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।